सेवा में , जिलापूर्ति अधिकारी , 

जिला - बिलासपुर ( छ.ग )

               विषय : राशन कार्ड बनवाने के लिए । 

महोदय, 

निवेदन है कि रायगढ़ शहर से मैं पिछले महीने आया हूँ । इसके पहले मैं रायगढ़ जिले के एक गाँव में अपने पिताजी के साथ रहता था और मेरा अलग से कोई राशन कार्ड नहीं बनाया गया था बल्कि पिता श्री राधेश्याम सिंह के ही परिवारीजन के रूप में मेरी गणना की गई थी । अब चूंकि मुझे शहर में नौकरी करनी है और स्थायी रूप से मुझे यहीं रहना है अतः मुझे अपने परिवार के लिए एक अलग राशन कार्ड बनवाने की जरूरत है । फिलहाल मेरे परिवार में कुल दो निम्नलिखित सदस्य हैं -

 श्री शिवराज सिंह - उम्र 28 वर्ष 

 श्रीमती सोनिया सिंह - उन 25 वर्ष 

 मेरा पता है - श्री शिवराज शिंह शंकर नगर , मकान नं . F 129 , जिला - बिलासपुर

कृपया उपयुक्त विवरण के अनुसार मुझे राशन कार्ड दिये जाने का आदेश प्रदान करें । संलग्न- ( 1 ) सेवा योजना द्वारा , दिया गया प्रमाण - पत्र ( 2 ) जिला खाद्य अधिकारी , बिलासपुर




नोट- दोस्तों यह पत्र एक प्रारूप है अगर आपको अपने क्षेत्र के अधिकारि के लिऐ पत्र लिखना हो तो आपको उसमें अपने कारणों का उल्लेख करना है एवं अपने नाम एवं पते का उल्लेख करना है इसके शब्दों को copy नहीं करना है यह पोस्ट पत्र का प्रारूप मात्र है इसे आपको बताने के लिए लिखा गया है कि ऐसी स्थिति में आप पत्र कैसे लिख सकते हैं  

                            धन्यवाद