' प्रोग्राम निर्देशों का एक सैट है , जो किसी कम्प्यूटर को दिए गए कार्य को पूरा करने में सक्षम बनाता है ।

मदरबोर्ड यह सीपीय में निहित एक बड़ा बोर्ड है जिस पर पदस से छोटे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और अन्य घटक दिए गए   होते हैं ।

• सॉफ्टवेयर सोफ्टवेयर उन प्रोग्रामों को कहा जाता है ,  जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं ।

रीयल टाइम रीअल टाइम प्रोसेसिंग ऐसे सिस्टमों को कहा जाता है जहाँ इनपुट डाटा को प्राप्त करते ही उसको तत्काल प्रोसेस कर दिया जाता है और तत्काल  ही उसका आउटपुट दे दिया जाता हैं

हार्डवेयर यह किसी कम्प्यूटर के उन भागों को सामुहिक रूप से संदर्भित करते हैं जिन्हें आप स्पर्श  कर सकते है और महसूस कर सकते हैं ।

फर्भवेयर यह हार्डवेयर में अन्तनिहित सॉफ्टवेयर के रूप में परिभाषित है जैसे - रोम , जो बेसिक इनपुट - आउटपुट सिस्टम ( BIOS ) है ।

बिट यह कम्प्यूटरों की मूल इकाई है । इसके एक ( 1 )  तथा शून्य ( ० ) दो बिट हो सकते हैं ।

बाइट आठ विटों का युग्मा '

निबल चार बिटों का युग्मा

• शब्द दो या दो से अधिक बाइट्स का युग्मा

लाइयवेयर सिस्टम पर काम करने वाले प्रयोक्ता को •  लिववेयर ' कहा जाता है ।

• प्रोसेसिंग समस्या का समाधान प्रस्तुत करने के लिए अनुचालित कार्रवाई का अनुक्रमा


  डाटाबेस यह विभिन्न प्रयोक्ताओं द्वारा आदान - प्रदान सामग्री का सामान्य संग्रह है ।

• कम्पाइलर यह प्रोग्राम जो उच्चस्तरीय भाषा प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है .कंम्पाईलर प्रोग्राम के प्रत्येक कथन या निर्देश का अनुवाद करके  उसे एक या अधिक मशीनी भाषा के निर्देशों में बदल देता है ।

माइक्रोप्रोसेसर एक एकल चिप आधारित युक्ति है जो  अपने आप में पूरा प्रोसेसर है तथा अंकगणितीय तथा तार्किक कार्यों को करने में सक्षम है ।

• माइक्रो कम्प्यूटर वर्ष 1980 में आईबीएम कम्पनी ने माइक्रो कम्प्यूटर उद्योग में प्रवेश किया । माइक्रो   कम्प्यूटर में एक सिस्टम यूनिट , एक की - बोर्ड और विजुअल डिसप्ले यूनिट ( VDU ) होते हैं   परन्तु यह एक जबकि  प्रिन्टर  महज एक सहायक इकाई होता है ।

असेम्बलर यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है , जो असेम्बली भाषा में लिखे गए किसी प्रोग्राम को पढ़ता है और उसका अनुवाद मशीनी भाषा में कर देता है

सोशल नेटवर्किंग इस नेटवर्किंग के माध्यम से दुनिया भर के लोग कभी भी एवं कहीं से भी अपने विचारों का   आदान - प्रदान कर सकते हैं ।

सिंगल यूजर प्रारम्भिक कम्प्यूटरों पर एक बार में • प्रारंभिक कंप्यूटर में  एक उपयोगकर्ता का केवल एक कार्य  ( या  प्रोग्राम ) कराया जाता था ।  इस प्रकार के कम्प्यूटरों को को डिजिटल संकेतों में परिवर्तित करता है । इस प्रकार के कंम्पयूटर को सिंगल यूज़र आपरेटिंग सिस्टम कहा जाता था

  

मल्टी प्रोसेसिंग इस तरह की प्रोसेसिंग द्वारा सीपीयू में इससे अनेक प्रोसेसर होते हैं जो समानान्तर संचालित किए जाते हैं इससे अनेक प्रोग्रामों को एक साथ कार्यान्वित करने की अनुमति दी जाती है ।

मल्टी प्रोग्रामिंग इस तरह की प्रोसेसिंग द्वारा एक ही समय में केन्द्र स्मृति संग्राहक में एक से अधिक प्रोग्रामों को रखने तथा उपलब्ध प्रोसेसर समय तथा बाहृय इकाईयों को बांटने में समर्थ होती है


डिस्ट्रीब्यूटेड डाटा प्रोसेसिंग इसे विकेन्द्रीकृत संसाधन . भी कहा जाता है । इस नीति में डाटा कम्यूनिकेशन लाइन्स द्वारा परस्पर जुड़े कम्प्यूटरों  के नेटवर्क का उपयोग शामिल हैं

ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर के क्रियान्वयन तथा सभी उपकरणों के समन्वय व उनको सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाया गया है । प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम है - एमएस . डॉस , एमएस विण्डोज , लाइनेक्स , यूनिक्स ।